U.P में चारो ओर मूसलाधार बारिश दरजनो घर पानी में तबदील

0
102

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र ग्रामसभा फरिहा में मूसलाधार बारिश से चारों तरफ जलमग्न हो गया नदी नाले उफान पर बहने लगे वही निजामाबाद तहसील अंतर्गत कई दर्जनों गांव में तालाब सा दिखने लगा ग्राम सभा फरिहा में रामसमुझ शिवनाथ महेंद्र रंपत आदि लोगों को घरों में पानी घुसने से घर ढा गया जिससे लोगों को काफी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा घुटने भर पानी में चलकर लोग अपना अपना सामान इधर उधर रख कर किसी तरह मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं इसकी सूचना पाने पर निजामाबाद मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचकर जलजमाव को देखकर जेसीबी बुलाकर रोड के किनारे बधा हुआ नाला और जाम हुए पुल को साफ करवाया और आसपास के लोगों को चेतावनी दी और कहा कि ना तो कोई नाला बाधेगा और रोड के किनारे खंती जो पाटेगा उसके ऊपर सख्त सख्त कार्रवाई कार्रवाई होगी और कहां की रोड के किनारे जोक छूटी हुई जमीन के बाद जो भी घर बनाने से पहले वह लोग नाले का बंदोबस्त कर दे ताकि पानी हमेशा बारिश निकल जाए जिससे गरीबों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े वहां पर निजामाबाद थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह व नेकपाल सिकरेटरी आदी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे