आजमगढ़/जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व मा0 सांसद लालगंज श्रीमती संगीता आजाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं नगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेजयल योजना, एमडीएम, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वास्थ्य, आजीविका मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (डूडा), भू-अभिलेख डिजिटाइज्ड, मनरेगा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की गयी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा में मा0 जन प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि सड़कों के आस-पास से मिट्टी निकाली जा रही है और उसको समतल नही किया जा रहा है और मिट्टी का पैसा भी किसानों का नही दिया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी पीडब्ल्यूडी खण्ड-2 के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जो भी सड़कें बनायी जा रही हैं, उसकी सूची विधान सभावार बनायें और सड़कों की क्या स्थिति है, उसकी रिपोर्ट मा0 विधायकगण को उपलब्ध करायें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने विगत 05 वर्षों में जो भी सड़कें बनी हैं, उसमें मरम्मत हेतु कितना पैसा रिलीज हुआ और कितना प्रयोग हुआ, इसकी जाॅच हेतु मुख्य विकास अधिकारी को कमेटी बनाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिया कि जहाॅ भी पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत सड़कें बन रही हैं, वहाॅ पर पीआईबी (पब्लिक इन्फार्मेशन बोर्ड) लगायें।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि जितने भी ओवर हेड टैंक लगाये जा रहे हैं, उसका पर्टचार्ट बनाकर मा0 प्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध करायें।
सर्व शिक्षा अभियाना के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने बताया कि प्रा0/उच्चतर विद्यालयों को निष्ठा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने बीएसए को निर्देश दिये कि निष्ठा के 18 माॅड्यूल को मा0 सांसद व विधायकगण को उपलब्ध करायें।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जितने भी स्वयं सहायता समूह बनाये गये हैं तथा जो सक्रिय हैं, उसकी सूची मा0 विधायक व सांसदगण को उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर मा0 सांसद लालगंज श्रीमती संगीता आजाद, मा0 सांसद आजमगढ़ के प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक गोपालपुर नफीस अहमद, विधायक मुबारकपुर के प्रतिनिधि, विधायक निजामाबाद आलमबदी, विधायक लालगंज आजाद अरिमर्दन एवं मा0 जन प्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता आरके सोनवानी, डीडी कृषि डाॅ0 आरके मौर्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।