पुरानी रंजिश को लेकर के दो पक्षों में मारपीट दूसरे पक्ष का सिर फूटा

0
135

आजमगढ़ जिला के पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कलान में दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट हिंदी पक्ष ने दूसरे पक्ष को मारकर के सिर फोड़ दिया

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि कलान ग्राम सभा में पंडित और चमार में पुरानी रंजिश को लेकर के हुआ मारपीट दूसरे पक्षी का फूटा सर एक व्यक्ति जो कलान ग्राम सभा बस्ती में रहने वाला था देहाती करके अपने घर वापस आ रहा था कुछ विपक्ष वाले पंडितों ने जातिसूचक भाषा को बोले उसी कहासुनी से धीरे-धीरे बात बढ़ती गई उसके बाद कुछ पंडितों के लड़कों ने अकेले पाकर के एक व्यक्ति को जो चमार जाति का था आकर के धंधा और लात घुसा से मारने पीटने लगे और जातिसूचक गालियां देने लगे कुछ परिवार के लोगों ने भी सुना तो दौड़ करके गया लोगों ने उन लोगों को भी मारा लेकिन सारा घटना को लेकर के छोटे बिरादरी का व्यक्ति है थाने में गया थाने में जाकर तहरीर लगाई लेकिन पवई थाना में साधारण सा धारा लगाकर छोड़ दिए अभी तक जो मारपीट की अभिव्यक्ति गांव में घूम रहे हैं अभी पुलिस प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं किया है

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In