महायुद्ध का 24वाँ दिन यूक्रेन पर अब खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला कर रहा रूस

0
150

रूस और यूक्रेन के बीच महायुद्ध जारी है. आज भी रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहे हैं. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बात की और कहा कि तुरंत सीजफायर की घोषणा करें. लोग मारे जा रहे हैं, इस तरह से युद्ध सही नहीं है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की और चेतावनी दी कि रूस की किसी भी तरह से मदद ना करें. रूस की मदद की तो  इसका परिणाम बुरा होगा.

बता दें कि रूस और यूक्रेन दोनों में से कोई भी इस युद्ध में पीछे हटने को राजी नहीं है. दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन युद्ध रोकने पर किसी तरह की सहमति नहीं बनी है. यूक्रेन की राजधानी कीव से लेकर यूक्रेन के ईस्टर्न पार्ट खारकीव में लगातार रूसी सेना की बमबारी जारी है. वहीं मारियुपोल औऱ सुमी शहर में भी हमले थम नहीं रहे हैं. अब रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपने हमले का समर्थन करने के लिए आर्मेनिया से सैनिकों को बुलाने की योजना बनाई है.

In