थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो पीड़ित ने कप्तान से लगाई गुहार

0
53

महाराजगंज थाना पर नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचा एसपी सिटी ऑफिस मामला महाराजगंज थाने की है बताते चलें कि ग्राम गोन्दालपुर का बताया जा रहा जहां खर भान पुत्र मडई बिंद अपने पाही पर सोया था जहां रात के 11:00 बजे गांव के मन बढ़ किस्म के लोग जमुना प्रसाद लल्लू संतोष अजय बिंद  विजय बिंद ने गोलबंदी करके कुल्हाड़ी व फरसा से जान से मारने की कोशिश की जहां उनको काफी गंभीर चोट आई गांव वाले के पहुंचने पर लोग भाग गए और घर के परिवार वालों ने पीड़ित को लेकर महाराजगंज थाना लाए वहां पर सुनवाई नहीं हुई तो लोग सीधा जिला अस्पताल  उपचार करवाया सुबह उनके बेटे ने एस पी सिटी से गुहार लगाई एसपी सिटी के आश्वासन से लोग अपने घर लौटें खबर लिखे जाने तक आरोपी के साथ कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
ब्यूरो रिपोर्ट

In