आजमगढ़ जिले के फूलपुर विकाशखण्ड के अन्तर्गत बैसाडीह ग्रामसभा में हाई लेवल तीन फेस का बिजली का तार गया है| खम्भा भूमिस्तर से लगभग 45 अंश झुक गया है
खम्भे के बगल एक मिनी ट्रांसफार्मर भी है खम्भे के झुकने के कारण ट्रान्सफार्मर व खम्भे के बीच लगे तार झूलने लगे हैं दूसरी ओर के तन गये हैं|
अभी सुरुआती बारिष है यदि एक बार भी बारिष अपनी तीक्षणता दिखाई तो खम्भा धरासाई हो जायेगा चूंकी हाई वोल्टेज का तार है जिससे जनमानस को काफी क्षति हो सकती है|
गांव वालों ने बताया की गांव का ही एक व्यक्ति लाकडाउन में टेलर लेकर घर आया था पास लेने के चक्कर में खम्भे से टकरा दिया हलांकी उसके परिवार ने खम्भे को सही कराने की जिम्मेदारी ली थी|