चोरी रोकने में फूलपुर कोतवाली पूरी तरह से नाकाम,लगातार होरही चोरी, गन्ना पेरने की मशीन को रास्ते में छोड़ भागे चोर

0
133

फूलपुर कोतवाली के ईशापुर गांव में रात करीब 2 बजे आंधी तूफान का फायदा चोरों ने बखूबी उठाया होता लेकिन ग्रामीण सक्रियता के चलते चोरों के मनसूबे पर पानी फिर गया|
ग्रामसभा ईशापुर के रहने वाले दशरथ चौहान दश दिन पहले ही गन्ना पेरने की मशीन लाये थे बीती रात में लगभग दो बजे आंधी तूफान के बारिष का आगमन हुआ पहले से घात लगाये चोरों ने गन्ना पेरने की मशीन को उडा़ दिया इसी बीच परिवार के सदस्य घर के बाहर पडे़ सामानों को अन्दर करने लगे देखा की मशीन गायब है तुरन्त गांव में सूचना दिया खोजबीन जारी हुई पता चला की सदरुद्दीनपुर हैट के किसी सामान के साथ जा रहे है, तत्काल वहां ग्रामीण पहुंचे जब तक ग्रामीण बहां पहुंचे चोर मशीन को छोड़ दोपहिया से फरार हो गये|
इस चोरी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है घर के अन्दर से मशीन को चोरी किया गया बातें ये भी हो रही हैं कि बिना किसी सूचना के चोर वहां तक कैसे पहुंच सकते हैं| वही बाताया जा रहा है कि  2 माह पूर्व रसूलाबाद गांव में घर के भीतर से बाइक चोरी हुई फूलपुर कोतवाली चोरी नाकाम करने में पूरी तरह से फेल है