आजमगढ़/फूलपुर क्षेत्र में होली बहुत शौहार्दपूर्ण ढंग से मनाई गयी सदरुद्दीनपुर,भोरमऊ,अंबारी चेतगंज,गद्दोपुर,खुरासों, तथा फूलपुर बाजार में दुकाने बन्द दिखी रंगों की छिटपुट दुकाने ही देखने को मिली|
कोरोना वायरस की दहशत से पूर्व की भांति इस वर्ष होली में मंदी रही गांवों में होली कम लोग खेलते दिखे वहीं फूलपुर नगर क्षेत्र में युवा वर्ग डीजे गीतों पर थिरकते नजर आये |
फूलपुर प्रशासन ने होली पर किसी तरह की हिंसा रोकने के लिये हरसम्भव प्रयासरत दिखी हर चट्टी चौराहे पर पुलिस की गाडि़यां स्थिरता से नजर रख रही थी|
सदरूद्दीनपुर बाजार में होली की सुबह में कुछ अराजकतत्वों के द्वारा खलल डालने का प्रयास किया गया लेकिन डायल 100 की सक्रियता से मामला स्थिर हूआ