अधिकारीयों की देखरेख में बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटी गयी

0
111

जखनियां(गाजीपुर) :- जखनियां तहसील से लगभग दस किलोमीटर दूरी पर सराय कोबरा ग्राम में आज दिनांक 6-10-2019 को ग्राम प्रधान श्री खरभु सिंह चौहान द्वारा राहत सामग्री बांटी गई जिसमें तहसील से क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो उपस्थित रहे।ग्राम प्रधान श्री खरभु सिंह चौहान से पूछने पर उन्होंने यह बताया कि यह राहत सामग्री पूर्व रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा के प्रयास के द्वारा डीएम और एसडीएम के द्वारा यह सामग्री इस सराय कोबरा में बाढ़ पीड़ितों के लिए उपलब्धकराई गई है जिससे बाढ पीडित प्राप्त कर आनंदित हुएऔर ग्राम प्रधान श्री खरभु सिंह चौहान को बधाई देते हुए अपने अपने घर को सारी सामग्री लेकर गए ।क्षेत्रीय कानगो एवं क्षेत्रीय लेखपाल से पूछने पर कि राहत सामग्री में क्या क्या सामग्री दी जा रही है तो उन्होंने बताया कि दस किलो आटा दस किलो चावल दस किलो आलू दो किलो अरहर की दाल एक किलो रिफाइन दो किलो चना पांच किलो लाई और मसाला सारी सामग्रियां दी जा रही हैं सराय कोबरा ग्राम सभा अभी भी बाढ़ में डूबा हुआ है और वहां पर ग्राम प्रधान कांनगो क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मुस्तैदी से राहत सामग्रियां पहुंचाई जा रही हैं इस राहत सामग्री को देखकर वहां के भावी प्रत्याशी बबलू सिंह चौहान ने बताया कि सरकार का यह सराहनीय कार्य हैहर जगह पे बाढ़पीड़ितों को सरकार द्वारा राहत सामग्री को पहुंचाई जा रही है इसमें उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीडितों पर विशेष ध्यान दे रही है।