शादियाबाद/गाज़ीपुर:-एसडीएस कोचिंग संस्थान के द्वारा बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें बालक व बालिकाओं ने भाषण गीत संगीत के माध्यम से अपनी अपनी प्रस्तुति की तो वही बालिकाओं ने कहा कि आज भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होता है बेटा और बेटी में फर्क समझा जाता है जिसे लेकर के वह बहुत निराश दिखी और कहा कि समाज को बेटा और बेटी में तुलना नहीं करना चाहिए क्योंकि बेटियां हैं तो भविष्य है तो वही बालकों ने भी भाषण के दौरान अपने देश के गौरवशाली इतिहास और उन तमाम वीर शहीदों को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया तो वही कहा कि हमारे देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को जरूर मिली लेकिन मुख्य रूप से स्वतंत्रता 26जनवरी 1950 को मिला जब संविधान लागू हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद सर एवं उमेश सर धनंजय सर और संचालन संतोष सर एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार