जंगीपुर/गाजीपुर जिला के जंगीपुर थाना अंतर्गत यादव मोड़ पर जंगीपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग का अभियान रात्रि 11 बजे से 2 बजे के तहत आज रात्रि में पुलिस द्वारा दो बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा गया जिसमें भागते हुए एक बदमाश के पैर में लगी गोली। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में सघन चेकिंग अभियान रात्रि 11 बजे से 2 बजे तहत जंगीपुर थाने के थानाध्यक्ष द्वारा अपनी फोर्स के साथ यादव मोड़ पर बैरिकेटिंग कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से सफेद अपाचे से आ रहे दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनो व्यक्ति बाइक मोड़ते हुए पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। उनके द्वारा चलाई गई गोली थानाध्यक्ष जांगीपुर के मोबाईल वाहन के दाहिने तरफ गेट में धस गई। तत्काल थानाध्यक्ष द्वारा उन व्यक्तियो का पीछा किया गया और कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया। कंट्रोल रूम के आदेश होने के पश्चात क्षेत्र में भ्रमणशील स्वाट टीम द्वारा आलम पट्टी चौराहे की तरफ से जाकर बदमाशो की घेराबन्दी करने का प्रयास किया गया, थानाध्यक्ष जांगीपुर द्वारा कंट्रोल रूम को बताया गया कि बदमाश बघोल पुलिया की तरफ जा रहे है। स्वाट टीम व जांगीपुर थाना टीम से घिर जाने के उपरान्त बदमाश बघोल पुलिया के पास से दूसरी तरफ जाना चाहे कि बाईक फिसल कर गिर गई जिसपर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए पैदल ही भागने लगे, पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा तथा एक अन्य साथी को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त को जिला सदर अस्पताल मे एडमिट कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1 संजीश उर्फ अन्नू पुत्र रामाश्रय राम निवासी महुआरी थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
2 संदीप कुमार पुत्र मुराहू राम निवासी बोगना थाना मरदह जनपद गाजीपुर
बरामदगी –
1 अभियुक्त संजीश के पास से 1 पिस्टल 32 बोर 1 जिंदा कारतूस 2 खोखा कारतूस
2 अभियुक्त संदीप कुमार के पास से 1 तमंचा 1 जिंदा कारतूस 1 मिस फायर कारतूस, असलहे के चेंबर से व सफेद रंग की अपाचे बाईक।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर