गाजीपुर कोतवाली थाना ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को लगभग ₹230000 शराब के साथ किया गिरफ्तार

0
51

गाजीपुर/ गाजीपुर जिले के थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 05 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार कर कब्जे से 44 पेटी कुल 2112 ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब मार्का 8 PM नाजायज व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद किया। आपको बताते चलें कि आज अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी को पकड़ा जिसकी कीमत लगभग दो लाख से ऊपर बताई जा रही है अंतर राज्य 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त की है अपराधियों को पकड़ने में लगी पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्री अमित कुमार पाण्डेय, मय हमराह सुखदेवपुर चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो चार पहिया वाहन एवं एक क्रेटा चार पहिया से 44 पेटी कुल 2112 ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब मार्का 8 PM नाजायज शराब की बिक्री हेतु बिहार ले जाते समय पकड़ लिया गया । शराब तस्करो द्वारा बेइमानी से फर्जी कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर चार पहिया वाहन उपरोक्त का नम्बर प्लेट बदलकर शराब तस्करी का जा रही थी । जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 348/22 धारा 60/72 आबकारी एक्ट व 419/420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता इस प्रकार है गौरव कुमार पुत्र सुनील कुमार सिंह न्यू कालोनी खगौल दानापुर थाना खगौल जिला पटना बिहार । गोलू कुमार पुत्र प्रमोद रविदास निवासी चिलबिली थाना बेउर जिला पटना
दीपक कुमार पुत्र श्रीनरेश राय निवासी भुसौला दानापुर थाना फुलवारी जिला पटना बिहार
नित्तम सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी आनर थाना डिहिया जिला भोजपुर बिहार
सोनू कुमार पुत्र राजकुमार पासवान निवासी बेतौरा थाना बेउर जिला पटना बिहार ।
ब्यूरो रिपोर्ट के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन