आजमगढ़ में फूलपुर से 7 कीलोमीटर, दीदारगंज से 9 कीलोमीटर, मार्टिनगंज से 13 कीलोमीटर और सरायमीर से 7 कीलोमीटर की दूरी पर बसा बाजार सिकरौर सहबरी है। कई गांवो की यह मुख्य बाजार है, सम्भवतॖ ऐसी कोई वस्तु नही जो सिकरौर मे न मिलती हो, लेकिन इतनी उपेच्छित नजर नेताओं और मंत्रियों की है कि इसपर तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, विषेशताओं में सिकरौर बाजार में वर्ष के बारह महीनों कचरा रहता है
कुछ साल पहले यहां जल का निकास के लिये पक्की_नाली बनी थी जो वर्षभर भर भी नहीं चली और पट गयी । क्षेत्र में कई ब्लाक प्रमुख और प्रधान हुए। परन्तु बाजार की वर्षों पूरानी स्तिथी आज भी विराजमान है।
बाजार के चौराहे से चारों ओर RCC बने हुए हिस्से तक पानी और कचड़ा भरा हुआ है। परन्तु कोई भी इस पर ध्यान नही दे रहा है।
In