माता सावित्रीबाई फुले का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

0
117

गाजीपुर जिला के बहतुरा नामक गांव में माता सावित्रीबाई फुले जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संत शिरोमणि प्रेरणा स्थल बहतूरा गाजीपुर में केक काटकर मनाया गया l यह कार्यक्रम माता सावित्रीबाई फुले निशुल्क कोचिंग संस्थान बहतूरा की तरफ से आयोजित किया गया था l 200 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे l इस मौके पर मुख्य रुप से आयोजक मिशन गायक रवि राही एवं गौतम कुमार ,आलोक रंजन आशुतोष ,रंजन ,सत्यम कुमार राव ,पप्पू कुमार ,डॉ विजय कुमार, लालता राम, नंद किशोर, भूपेंद्र यादव ,अमित सागर ,अभय चौधरी उपस्थित रहे
कासिमाबाद तहसील संवाददाता गौतम कुमार
Kmass news