NSS कैंप के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने लोगों को बांटे फलदार पौधे

0
111

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में राजकीय महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से स्वयं सेवकों ने 75 परिवारों में फलदार पौधों का वितरण किया। इस दौरान बौद्धिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक यादव ने कहा कि समाज को सशक्त व विकसित करने में महिलाओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। आधी आबादी जब जागरूक होगी तो समाज को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

विशेष शिविर के चौथे दिन शनिवार को बौद्धिक संगोष्ठी के मुख्य अतिथि आलोक यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ने अपने समय की चुनौती को स्वीकार किया है और सही नेतृत्व मार्गदर्शन से अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य ने सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए युवा पीढ़ी को राष्ट्र विकास में भूमिका के बारे में विस्तार से समझाया

साजु थॉमस,के मास न्यूज़, चन्दौली