जौनपुर/शाहगंज :- कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर खड़ी ट्रक में टकराने से मोटरसाइकिल सवार 3 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी को उपचार हेतु स्थानीय राजकीय पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दो की हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के उसरहटा आजाद रेलवे फाटक के समीप बीती रात खुटहन थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी दरोगा सोनकर 28 वर्ष व बिट्टू 26 वर्ष अपने रिश्तेदार विजय शंकर 25 वर्ष निवासी घनघनवा थाना सरायख्वाजा को मोटरसाइकिल से पहुंचाने जा रहे थे।
रास्ते में सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से मोटरसाइकिल सवार टकरा गये जिसके चलते तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल भेजवाया।