तमंचा कारतूस और दो बाईक के साथ शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
51

जलालपुर जौनपुर 23 सितम्बर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराध और अपराधियों के बिरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के तहत एस सो जलालपुर ओम नारायण सिंह ने बुधवार को सुबह 10 बजे हमराहियों के सहयोग से मुखबिर कि सुचना पर खालिसपुर नहर पुलिस के पास से शैलेन्द्र राजभर निवासी खालिसपुर कला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया पकड़े गए आरोपी के पास से दो चोरी के बाईक एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया किया गया है जब कि उसका दूसरा साथी शुभम पुलिस को चकमा देकर भाग निकला थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस जलालपुर चौराह पर वाहन चेकिंग कर रहे थी तभी मुखबिर कि सुचना मिली दो अलग अलग बाईक से दो संदिग्ध ब्यक्ति कटोरा गाँव की तरफ से आने वाले है और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है इसके बाद हरकत में आयी पुलिस एस ओ के साथ दोनों की तलाश में चल दीऔर खालिसपुर कला के पास से एक को पकड़ लिया पुलिस के कागज मागने पर जब वह कागजात नहीं दिखा पाया तो पुलिस ने जब्त सख्ती से पुछताछ कि तो पूरा मामला खुल गया संदिग्ध की पहचान शातिर अपराधी शैलेन्द्र राजभर के रूप में हुई है एस ओ के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो समेंत गैर जनपदों में भी अपराधी क मुकदमा दर्ज हैं ईस की पुलिस को तलाश थी

(सुनील कुमार यादव) की रिपोर्ट)