बिना यात्रा के भत्ता लेने के मामले में एसपी ने आठ सिपाहियों को किया निलंबित

0
37

जौनपुर:- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शनिवार को न्यायिक सम्मन सेल में नियुक्त आठ कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि ये न्यायालय से जारी सम्मन आदि का तामिला विभिन्न जनपदों में जाकर कराते थे, परंतु गत माह के उनके आने-जाने और मोबाइल नंबर का विवरण निकाला गया तो पता चला कि वह अधिकांश जनपदों में गये बगैर ही अनाधिकृत रूप से अधिपत्रों के तामील होने की रिपोर्ट भेज दिये थे। इसके साथ ही बगैर संबंधित स्थानों पर गये ही यात्रा भत्ता भी प्राप्त करते थे। वहीं मामले में जांच के बाद उन्हें निलंबित कर उनके स्थान पर दूसरे हेड कांस्टेबलों को नियुक्त कर दी गई है। इसके साथ ही जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को भी इस बाबत निर्देशित किया गया है कि वह भी अपने -अपने थानों से बाहर जाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखें कि वह कब जा रहे हैं और कहां जा रहे हैं। बताया कि जो समय से वापस नहीं आते हैं उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाय।