भगवती जागरण में रात भर झूमे श्रोता

0
57

जलालपुर(जौनपुर)क्षेत्र के तालामझवारा गांव में स्थापित तालवेश्वर महादेव दुर्गापूजा पंडाल में शुक्रवार रात में भगवती जागरण का आयोजन समित के लोगों के द्वारा कराया गया, जिसमें जिले के भजन गायक आशीष पाठक ‘अमृत’ तथा वाराणसी से पधारी दबंग चैनल,महुआ प्लस चैनल की सुप्रसिद्घ गायिका

श्रेया यादव व गीतांजलि मौर्या तथा उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत मइया के मूरत प्यारी बड़ी सुहावन लागेला’ एवं ‘नीमियां के डाल मइया झूलेली झुलुवा’देवी गीत, झूलेली माई झुलुअवा नीमियां के डारी’, ‘मां मुरादें पूरी कर दे हलुवा बाटूंगी’ पचरा, ऐ मइया मैहर से चुनरी’ और ‘किसने सजाया मैया तुमको बड़ी प्यारी लगाया’ सुनाया।सोरठ सुनाया तो लोगों ने खूब तालियां बजाईं।तथा शिवशक्ति, राधेकृष्ण, साई राम, श्रीकृष्ण-सुदामा,नौदेवी आदि की झांकियो ने उपस्थित विशाल जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया। श्रोता पूरे मनोयोग से पूरी रात भक्ति रस में डूबते व उतराते रहे।देवी जागरण की शुरुआत मुख्य अतिथि जलालपुर के थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह तथा पराऊगंज के चौकीइंचार्ज युगलकिशोर राय व भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ ने संयुक्त रूप से पंडित राजेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।ग्राम प्रधान तालामझवारा श्रीमती आरती चौबे और ग्राम सभा के सम्मानित लोगो के द्वारा कलाकारों व अतिथियों को अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर ग्यानु सिंह,संदीप उपाध्याय,पवन गुप्ता,पवनतनय मिश्रा,हरिशंकर,चौबे,धर्मेंद्र,गोलू,सर्वेश,आशीष,सोनू,बिबेक,रितेश,भोले मास्टर,संतोष यादव,कमलेश विश्वकर्मा,विनोद विश्वकर्मा,समेत भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।
राजेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट