युवती का अपहरण, बाजार वासियों ने किया चक्का जाम

0
386

**चप्पल और युवती का दुपट्टा रास्ते में मिलने से सनसनी, ग्रामीणों हैरत में

केराकत/जौनपुर:- केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिहौली में बुधवार की शाम घर से पाही पर जा रही युवती का बदमाशो ने अपहरण कर दिया। रास्ते में चप्पल और दुपट्टा गिरा देख ग्रामीण सकते में आ गये। कुछ देर ढूढ़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर हुंच पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया और वापस चली है। लेकिन थोड़ी देर बाद ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए सिहौली चौराहे पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस विरोधी नारे लगाने लगे। लल्लन यादव की 22 वर्षीय पुत्री अस्मिता यादव रोजाना की भांति दो बजे पशुओं को चारा लेने पाही पर जाने के लिए घर से निकली, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। कुछ देर बाद उसके घर से उसकी भाभी भी निकली , लेकिन रास्ते में अस्मिता का दुपट्टा और चप्पल‌ गिरा देख सकते में आ गयी।जब उसकी भाभी पाही पर पहुंची तो वहां अस्मिता नहीं मिली। गायब होने की सूचना ग्रामीणों ने आसपास ढूढ़ना प्रारंभ किया लेकिन वह नहीं तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। युवती के अपहरण की सूचना पर पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। आनन फानन में क्षेत्राधिकारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की और नही मिलने पर वापस लौट गई।
लेकिन थोड़ी देर बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया उन्होंने सिहौली चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। और ग्रामीण मांग कर रहे थे कि लड़की का तत्काल पता लगाया जाए। जाम के दौरान चौराहे पर चारों तरफ एक एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान एक एंबुलेंस जाम में फंस गई और मरीज घंटों जाम में कराहता था रहा पर किसी ने नहीं सुनी।वहीं जाम के दौरान प्रशासनिक लापरवाही भी सामने देखने को आयी। जाम के डेढ़ घंटे बीत जाने पर भी सीओ और कोतवाल केराकत मौके पर नहीं पहुंच पाए। जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया। लोगों की मांग थी डीएम जौनपुर मौके पर आए और कार्रवाई हो।