जौनपुर/बीo आर oपी o कालेज के मैदान में बहुजन समाज भाई चारा बनाओ सम्मेलन मे मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद लोगो के बीच उपस्थित रहे और और मौजूदा सरकार के विकाश कार्यों पर तंज कसते हुए कहा की मेरी सरकार बनी नौजवान बेरोजगारों को रोजगार 50000 का मुहैया कराएंगे एवं पुलिस विभाग की सैलरी भी डबल करेंगे जिससे गरीबों के साथ कोई शोषण ना हो , ना कोई रिश्वत ले आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सफाई कर्मी की हुई हत्या तथा हाथरस जैसे कई मुद्दों पर चर्चा किया , हजारों की संख्या में उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों के साथ हो रहा अत्याचार हर समय में मौके पर पहुंचता हूं और भीम आर्मी ऐसा संगठन है जो हर परिस्थितियों में सभी दुख दर्द में लोगों के साथ खरा उतरती है, उपस्थित जनता से निवेदन में कहा कि अगर आप सभी का साथ मिला तो इस बार आजाद समाज पार्टी की भी सरकार बनाएगी और उत्तर प्रदेश का चेहरा बदल जाएगाl
संवाददाता/हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट