बड़ा दिन नया साल व क्रिसमस डे के पर्व पर किया गया लोगों को जागरूक,

0
422

जौनपुर/ शाहगंज सोंधी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम खजुरा पोस्ट गुलालपुर जनपद जौनपुर में 25 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम से बड़ा दिन व क्रिसमस डे और नए साल की खुशियां मनाई गई क्रिसमस डे के इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 400 से 500 क्षेत्र वासी गण लोग शामिल हुए क्रिसमस डे में प्रभु यीशु मसीह के जन्म से ईसवी की शुरुआत हुई आत्मिक, शारीरिक व भौतिक रूप से इस संसार में मानवता की सेवा में प्रेम संदेश को बांटने का काम प्रभु यीशु मसीह के द्वारा इस दुनिया को पूरे पापों से स्वतंत्र कर मानव जाति को नए जीवन की नई दिशा दिया। प्रभु यीशु का जन्म येरूशलम में चरनी में हुआ था। जहां ढूंढते हुए बड़े-बड़े ज्योतिषी वहां आए और उन्होंने यीशु को भेंट चढ़ाई। तब से नए साल व क्रिसमस से भेंट यानी कि गिफ्ट की शुरुआत हुई लोग एक दूसरे से प्रेम बांटने के लिए एक दूसरे को उपहार देकर प्रेम बांटते हैं आज पूरी दुनिया में प्रचलित है इस कार्यक्रम में शिक्षा पर जोर देते हुए बच्चों की अच्छी शिक्षा सत्य सत्य को प्रकट करती हैं क्योंकि लिखा है यदि तुम सत्य को जानोगे तो सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा । इस दुनिया में अंधकार से प्रकाश की ओर चलना शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरूक किया गया और सभी एक दूसरे को उपहार देकर गले मिलकर प्रेम संदेश को बांटे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राजन सिंह माननीय आशीष कुमार गौतम माननीय शिवपूजन जसवाल माननीय हीरामणि गौतम माननीय लक्ष्मीकांत कौशल (यूपी हेड केमास न्यूज़) आनंद गुप्ता पूर्व प्रधान सुनील कुमार व्यवस्थापक उमाशंकर बौद्ध, आयोजक विनोद कुमार गौतम पवन कुमार जितेंद्र कुमार शैलेश कुमार नींबूलाल मुक्कू दिनेश चंद्रशेखर उदयराज वर्मा व समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।

In