अज्ञात बदमाशों ने जौनपुर के चंदवक थाना अंतर्गत बजरंग नगर में युवक को मारी गोली, किया चक्का जाम

0
44

जौनपुर/चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी अंतर्गत बजरंगनगर बाजार में विशुनपुर गांव निवासी पंकज सिंह 30 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बजरंगनगर बाजार में बिशुनपुर निवासी पंकज सिंह किसी काम से आए हुए थे। इसी बीच कुछ अज्ञात बदमाशों ने निशाना साधते हुए पीछे से उन्हें गोली मार दी, जिसके बाद वह जमीन पर जा गिरे, छटपटाते हुए उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों द्वारा दिनदहाड़े हत्या के बाद मार्ग को जाम कर दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचकर जाम हटाने के लिए लगी हुई है, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
केमास न्यूज चैनल लालगंज के
संवाददाता.. देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट