आख़िर क्यों वीआईपी और उच्च अधिकारी के आने पर जाम नहीं लगता

0
58

केमास न्यूज़/दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर फरीदाबाद से दिल्ली आने के लिए फरीदाबाद वासियों के लिए कोई रास्ता नहीं है एक रास्ते को सर्विस रोड बना दिया है जहां पर दोनों तरफ से ट्रैफिक आता जाता है और बहुत जाम लगता है दूसरी रोड एमसीडी टोल टैक्स की है वहां पर बस ऑटो वालों ने कब्जा किया हुआ है यहां से भी जाने पर भारी जाम का सामना करना पड़ता है और कोई भी ट्रैफिक कर्मचारी नहीं होता है आज एक ट्रैफिक कर्मचारी खड़ा था मगर उन्हें जाम से कोई मतलब नहीं है 9:40 की बात है फरीदाबाद से आने वाल वाली जनता को भारी जाम का सामना करना पड़ता है और सभी अपने कार्यालय में विलंब से पहुंचते हैं इसके लिए हम बदरपुर ट्रेफिक इंस्पेक्टर से मिलने गए थे पर उन्होंने मिलने से मना कर दिया क्या फरीदाबाद वालों के लिए कोई रास्ता नहीं है यहां सभी को टोल से ही गुजारना पड़ेगा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इसका जवाब दे सकती है आम जनता ही क्यों जाम का सामना करें