आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि SHO और नेकपाल मिलकर रजिस्टर में दर्ज विवादों का निस्तारण करें।

0
204

kmassnews: आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस के अवसर पर थाना जहानागंज में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थाना जहानागंज क्षेत्र के लेखपालों को निर्देश दिये, कि थाना दिवस पर SHO से मिलकर विवाद रजिस्टर में दर्ज विवादों के संबंध में बात करें। इस अवसर पर लेखपाल बढ़निया, बड़हलगंज, मुस्तफाबाद, जिगरमण्डी द्वारा विवाद रजिस्टर दिखा गया।
जिलाधिकारी ने एसएचओ को निर्देश दिये कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले लेखपालों में से 5-5 लेखपालों के साथ दरोगा, सिपाही, बीट सिपाही के साथ विवाद रजिस्टर में दर्ज विवादों पर बात करें, और विवादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने लेखपालों से कहा कि वरासत का कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। इस अवसर पर एसएचओ जहानागंज सहित लेखपाल तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे