केमास न्यूज़ : आजमगढ़ वाया मेहनाजपुर वाराणसी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग मेहनाजपुर बाजार पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुका है जहां पर आम राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मेहनाजपुर बाजार में पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जहां पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करने के अलावा रोज कोई न कोई दुर्घटनाएं होती रहती है इस क्षेत्र में काफी विद्यालय होने के नाते आम लोग छात्र-छात्राएं इसी रास्ते से होकर विद्यालय को जाते हैं जहां पर वह भी इस गड्ढे का शिकार बनते हैं।
इसी रास्ते से सांसद विधायक ना जाने कितनी बार गुजरते हैं लेकिन उनका ध्यान इस ओर नहीं है जब वोट देने की बात आती है तो विकास की बात करते हैं जहां एक और केंद्र और राज्य सरकार सड़क बनाने में काफी जोर दे रही है वहीं इस मार्ग का हाल काफी खस्ता हुआ है
जहां पूरे भारतवर्ष में सड़क बनाने पर सरकार काफी जोर दे रही है और अच्छे से अच्छे सड़क बनाई जा रही है वहीं इस बाजार के सड़क को देखने के बाद सरकार की पूरी योजनाएं फेल होती दिखाई देती हैं यहां पर लोगों में भी काफी आक्रोश है उनसे बात करने पर पता चला कि रोज इस गड्ढे में कोई न कोई गिर जाता है और बरसात के मौसम में तो इस रास्ते से गुजरने लायक नहीं रहता।
आजमगढ़ से वाराणसी को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है इसी रास्ते से ना जाने कितने मंत्री सांसद विधायक गुजरते हैं लेकिन मेहनाजपुर बाजार के रास्ते के विकास पर किसी का भी ध्यान नहीं पड़ता है जब बात चुनाव की आती है तो तो यही नेता विकास की बात करते हैं