चंदवक जौनपुर।बजरंग नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एड्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा एस के वर्मा ने फीता काटकर गोष्ठी का शुभारंभ किया उन्होंने बताया कि एचआईवी वायरस असुरक्षित यौन संबंध संक्रमित ब्लड चढ़ाने से व गर्भवती मां से बच्चे को फैलता है
हमारा प्रमुख उद्देश्य है कि अब से नए एचआईवी संक्रमित व्यक्ति न मिले जिस लिए हमे लोगों को जागरूक कर रहे हैं। डॉ आर पी मौर्या ने बताया हमारे मानव शरीर की रक्षा प्रणाली को या प्रतिरोधक प्रणाली को या पूरे सिस्टम को एचआईवी कमजोर करता है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक मनोज सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ प्रिंस मोदी, संजय सिंह, राम दयाल सिंह, एनम आशा समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे
रिपोर्ट राजेश कुमार गुप्ता
चन्दवक जौनपुर