डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के बीबीए (कंप्यूटर एडेड मैनेजमेंट) विभाग, ने शनिवार 6 फरवरी, 2021 को “केंद्रीय बजट-2021-22″” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। सत्र का आयोजन छात्रों को वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी, 2021 को प्रस्तुत किये गयेकेंद्रीय बजट 2021-22 के नवीनतम अद्यतन से अवगत करने के लिए किया गया था। दिन के स्पीकर सीए सुशील सिंह, एक प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट थे ,जिनको ऑडिट, ड्यू डिलिजेंस, रिस्क एश्योरेंस सर्विसेज, वैल्यूएशन और एडवाइजरी सर्विसेज में विशेषज्ञता प्राप्त
है। उन्होंने कहा कि बजट प्रस्तावों में स्वास्थ्य, भौतिक और वित्तीय पूंजी और बुनियादी ढांचे, समावेशी विकास और मानव पूंजी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया को लाभान्वित करने के लिए सीमा शुल्क में वृद्धि की घोषणा की गई है, दो और सार्वजनिक उपक्रमों और एक सामान्य बीमा कंपनी और कई बुनियादी ढाँचों के विनिवेश का प्रस्ताव है, जबकि व्यक्तिगत आयकर स्लैब समान है। डॉ संजीव शर्मा, प्रिंसिपल डायरेक्टर और वाइस प्रिंसिपल डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने बीबीए सीएएम विभाग के ऐसे प्रासंगिक विषय पर एक वेबिनार के आयोजन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
ब्यूरो चीफ
निश्चिंत शर्मा