नोनारी बाजार से रंगडीह का रास्‍ता पूरी तरह हुआ खराब,राहगीरों को होती है परेशानी

0
193

आज़मगढ़/मार्टीनगंज तहसील के अन्‍तर्गत नोनारी बाजार से रंगडीह तक का रास्‍ता एकदम से जर्जर हो चुका है तथा फिसलन इतना ज्‍यादा है की आए दिन हादसा होता रहता है केमास के रिपोर्टर निशान्‍त गौतम को स्‍थानीय ग्रामीणो ने बताया की रास्‍ते में बडे़- बडे़ गढ्‍ढे हो गये हैं बरसात के दिनों में इनमें पानी भर जाने से हादसा अनजान लोगों के लिये और बढ़ जाता है कितने लोग इन्‍ही गढ्‍ढो में गिर जाते है , बगल के रहने वाले खुर्शीद ने बताया की रात में लोग गिर जाते हैं,बतादें यदि इह मार्ग पर पैदल चलें तो तो बरसात के दिनों में पैदल भी चल पाना मुश्‍किल होता है।