मुरादाबाद का जहां पर आज यानि बुधावार को कुछ लोगों ने मेडिकल टीम और पुलिस जवानों पर हमला किया. वीडियो में कुछ मकानों की छतों पर लोग दिखाई दे रहे हैं और बड़े- बड़े पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें हमले में एक डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट घायल हो गए हैं. एम्बुलेंस समेत पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अब पुलिस घटना में शामिल रहे लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत एनएसए भी लगाएगी.दरअसल, मुरादाबाद में संक्रमित व्यक्ति को लेने गई मेडिकल और पुलिस टीम पर पथराव हुआ. इसके बाद सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा. अचानक हुए इस पथराव में घायल एम्बुलेंस के ड्राइवर ने बताया था कि जब हमारी टीम और पुलिस कोविड 19 के संदिग्ध मरीज को लेकर निकलने लगी, तभी अचानक भीड़ आ जुटी और पथराव शुरू हो गया. कुछ डॉक्टर अभी भी घायल हैं. हम जख्मी हैं. मरीज की हाल ही में मौत भी हो गई है
मुरादाबाद :पुलिस जवान और मेडिकल टीम पर पथराव
In