थानाअखंड नगर (सुल्तानपुर)
सुल्तानपुर के अंतर्गत आनेवाले रतनपुर बारी सहिजन ग्राम सभा से अपने घर से फुलवरिया आजमगढ़ जाने के लिए सुबह तैयार होकरअपने पुत्र बिपुल के साथ बाइक पर बैठ कर जाते समय रास्ते में नवयुग पी जी कालेज के पास एक साईकिल सवार को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई ।जिसके कारण मीना देवी को सर मे गंभीर चोट आ गई ।उनकी हालत को देखते हुए।वहां मौजूद लोगों ने तत्काल फोन कर 108 नंबर एंबुलेंस बुलाया और पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर में ले जाकर डाक्टरों को
दिखाएं तो वहां के चिकित्सकों ने मीना देवी को मृत घोषित कर दिया।
के मास न्यूज अखंड नगर सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
In