आजमगढ़ ! लालगंज क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली देवगांव में तैनात दरोगा के आतंक से भयभीत गरीब दुकानदार ने उच्च अधिकारी को अवगत कराकर दरोगा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की देवगांव कोतवाली के अंतर्गत गोविंदपुर(बहादुरपुर)गांव निवासी सुरेश राम पुत्र बुध्दू राम गोसाईगंज बाजार में चिकन फ्राई,व पकौड़े की दुकान खोल रखा है 24 फरवरी को उसके दुकान से मोबाइल चुरा कर दो युवक फरार हो गए संदेह के आधार पर सुरेश ने अपने साथी के साथ पीछा करके उस युवकों को पकड़ लिया और 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस बुला लिया तथा उस चोरों के विरुद्ध देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और उन मुल्जिमों को आजमगढ़ ले जाने के लिए उस हल्का के दरोगा शंकर यादव 1500 की मांग करने लगे सुरेश से और सुरेश राम ने अपनी असमर्थता व्यक्त करते हुए रुपए देने से इंकार कर दिया जो दरोगा को काफी नागवार लगा। हल्का दरोगा उसके बाद सुरेश राम के दुकान पर आते जाते समय गाली देने लगा। जिसकी शिकायत सुरेश राम ने उच्चअधिकारी से किया। जिसे नाराज दरोगा ने शुक्रवार को सायं लगभग 7:00 बजे सुरेश राम की दुकान पर पहुंच कर उसकी पिटाई कर दिया। दरोगा के आतंक से भयभीत सुरेश राम ने मुख्यमंत्री सहित उच्चअधिकारियों को पत्र देकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।