केमास संगठन के पदाधिकारियों ने निज़ामाबाद SDM से मुलाक़ात कर शारदा सहायक खंड 32 की में पानी नहीं मिलने को लेकर की शिकायत

0
329

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा शारदा सहायक खंड 32 की शाखा है जो बीते एक वर्ष से नहर में पानी ना आने को लेकर केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के पदाधिकारी उत्तर प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी रामनिवास गौतम निजामाबाद मनोज कुमार बौद्ध तहसील अध्यक्ष अशोक बौद्ध व रानी की सराय ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश गौतम सचिव अभिषेक कुमार पप्पू कुमार नहर में पानी ना आने की समस्या को लेकर निजामाबाद उप जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया कि शारदा सहायक खंड 32 की एक शाखा है जो असीलपुर फरिहा नंदपुर चकिया मखनपट्टी सरयभाऊ हुसामपुर बड़ागांव मैनपारपुर गंधुवाई चकरोवा सुराही होते हुए रानी की सराय की तरफ जा रही है जिससे कई सौ बीघा की फसल नहर में पानी ना आने की वजह से नष्ट हो रही है इससे क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश देखने को मिला किसानों का कहना है कि अगर नहर में पानी नहीं देना है तो नहर किस लिए है नहर को पटवा दें किसान अपनी अपनी व्यवस्था खुद कर लेंगे जिससे हम नहर के आशा पर तो नहीं ना रहेंगे की नहर नहीं आएगी तो हमारी सिंचाई होगी वहां पर उपस्थित