ग़ाज़ीपुर :शादियाबाद मे शान्तिपूर्ण ठंग से मोहर्रम मनाया गया

0
456

जखनीयाँ /गाजिपुर,  शादियाबाद कस्बें मे मोहर्रम बड़े ही शान्तिपूर्ण  के साथ मनाया गया। जिसमें शादियाबाद क्षेत्र के आस-पास से बड़ी संख्या मे हिन्दू, मुसलिम समुदाय के लोगों ने  ताजिया के साथ शादियाबाद थाना चौक पर इकट्ठा हुए ।और वहाँ पर शादियाबाद थाना प्रशासन कि देखरेख मे मुसलमान भाई अपने वशुल के अनुसार मातम् मनाया ।तथा एक घंटे के बाद मुसलमान भाई ताजिया ले कर कस्बे मे अपने निश्चित स्थान पर लेकर चले गए ।शादियाबाद क्षेत्र मे हिन्दू /मुसलमान हमेशा शान्ति के साथ प्यार से एक दुसरे के त्योहार मे शरिख् होते है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें