ग्राम पंचायत कलापुर में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करते के-मास संगठन के पदाधिकारी

0
72

जौनपुर /शाहगंज :- विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) स्थिति ग्राम सभा कलापुर में जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करते केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली जिला ईकाई जौनपुर के पदाधिकारी

जिसमें ग्रामवासियों को ग्राम सभा में आने वाली सरकारी योजना जैसे खढन्जा निर्माण नाली निर्माण स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण विधवा व वृध्दा पेन्शन के बारे में चर्चा किया गया तथा सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में किस काम के लिए कितना बजट पारित हुआ है वह भी लोगों को बताया गया जिस पर वहां उपस्थित लोगों ने कुछ काम तो हुआ है बाकी बहुत से काम काम ऐसे हैं हैं जो सिर्फ कागजों पर हुए हैं। शौचालय के बारे में पूछने पर वहां के लोगों ने बताया कि शौचालय कुछ लोगों के बने है लेकिन वो भी अधूरे हैं।
जिसमें उपस्थित रहे मण्डल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत, जौनपुर जिला अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, शाहगंज तहसील महासचिव संजय गौतम ,सोंधी ब्लाक अध्यक्ष लौहर राजभर, खुटहन ब्लाक अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, ब्लाक महिला अध्यक्षा चिंता देवी सुईथाकला ब्लाक युवा अध्यक्ष जैपाल, सदस्य विजय बहादुर वर्मा, बेचन राम व भारी संख्या ग्रामवासी।