जौनपुर /खेतासराय :- जौनपद जौनपुर के शाहगंज जौनपुर रोड पर आज दोपहर को खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बादशाही तालाब स्थिति फुरकानिया हायर सेकंडरी स्कूल के पास तेज रफ्तार बोलेरो संख्या UP50Z4037 ने साईकिल सवार बच्चे शादान पुत्र इरफान 8 वर्ष शाहआलम पुत्र बबलू 12 वर्ष निवासी शाहगंज तहसील क्षेत्र ग्राम निजमापुर साईकिल से ननिहाल भुड़कुडा़ जा रहे थे शाहगंज से जौनपुर की तरफ जा रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर जोरदार होने के कारण शादान 8 वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि शाहआलम 12 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया लोगों की मदद से शाहआलम को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी लाया गया जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।खबर सुनते देर शाम परिवार के लोग खेतासराय थाने में पहुचे।