दविश में गयी पुलिस को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा व दो पिस्टल लूटे

0
21

जौनपुर :- वाराणसी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब सोमवार की रात जौनपुर से जौनपुर पुलिस वाराणसी पहुंची और एक बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी करने लगी। इसी बीच ग्रामीणों ने भारी संख्या में पुलिसकर्मियों व स्वाट टीम को घेरकर मारना पीटना और पत्थरबाजी शुरू कर दी, साथ ही पुलिसकर्मियों की पिस्टल भी छीन ली। इसके अलावा बताया जा रहा है कि ग्रामीण पुलिस कर्मियों को पेड़ से बांधकर खूब मारे पीते भी, किसी तरह भारी पुलिस बल वहां पहुंचने के बाद जौनपुर के पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया और स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां पर इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस में सोमवार की रात लूट के मामले में वांछित दो बदमाशों को पकड़ने के लिए जौनपुर से पुलिस पहुंची थी जिसके बाद बवाल हो गया। बदमाशों को पकड़ने पहुंची जौनपुर की स्वाट टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। उनकी पिटाई की और दो पिस्टल भी छीन ली।