नई दिल्ली :दिल्ली में आंधी-तूफ़ान और बारिश के बाद भूकंप के झटके आए हैं. भूकंप के झटके दिल्ली की जगहों पर महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल रही. भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.पूरी दुनिया में फैली कोरोना की दशहत के बीच रविवार का दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए काफी भारी बीत रहा है. पहले अचानक मौसम ने करवट लिया और तेज आंधी तथा बारिश के चलते दिन में ही अंधेरा छा गया. उसके बाद दोपहर करीब 1:45 बजे भूकंप के झटकों ने लोगों को काफी डरा दिया. रिक्टर पर भूकंप की तीव्रता की तीव्रता 3.5 मापी गई. हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा नहीं थी, लेकिन लोग झटके महसूस होने के बाद तत्काल घरों से बाहर आ गए.