फर्जी तरीके से जमीन की हेराफेरी करने वाले चढे़ पुलिस के हत्थे

0
146

जौनपुर/खेतासराय :- पैसा लेकर जमीन की रजिस्ट्री न करने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश स्थानीय पुलिस ने किया है।दो महिला समेत तीन लोग मंगलवार की पूर्वाहन पुलिस के हत्थे चढ़ गए।आरोपितों को धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।पुलिस कार्रवाई से फर्जी तरीके से जमीन की हेराफेरी करने वालों में हड़कम्प मच गया।

थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह मीडिया को बताया कि उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के साथ मय हमराह कस्बे में पेट्रोलिंग पर था।तभी 11:30 बजे जानकारी मिली कि कस्बे के डोभी वार्ड निवासी इरफान पुत्र अब्दुल जब्बार,पत्नी शबाना बेगम और भौजाई हजरततुन पत्नी अकरम काफी दिनों से जमीन बेचने के नाम पर लोगों से मोटी रक़म ले लेते थे।जब ग्राहक उनसे पैसा लौटाने की मांग करता तो उल्टे ही जान से मारने की धमकी भी देते थे।पुलिस ने गंभीरता से जाँच की तो इनके काले कारनामे उजागर हुए।आये दिन किसी न किसी को अपने चंगुल में फसा लेता था।इसी थाना इलाके के अब्दुल हलीम का भी जमीन देने के नाम पर 24 लाख रुपये गबन कर लिया।शाहगंज कोतवाली में भी इनके खिलाफ पहले से अभियोग दर्ज है।तीनो आरोपितों को 419,420,406,504,506 आईपीसी एक्ट के चलान न्यायालय भेज दिया।टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार यादव,महिला कांस्टेबल नंकाई देवी,पूनम देवी आदि शामिल रही।