आज़मगढ़/थाना क्षेत्र सरायमीर के अन्तर्गत फरहामऊ बाजार में अम्बेडकर चौराहे पर लगी डा. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजक लोगो ने अन्धेरे का फायदा उठाकर मूर्ति का चश्मा तोड़ दिया यह जानकारी सबसे पहले फरहामऊ के प्रधान को हुई प्रधान सुबह चौराहे की ओर घूमने आए देखा की मूर्ति का चश्मा टूटा है उन्होने गांव वालों को बताया और पूरा गांव बाबा साहब की मूर्ति की ओर उमड़ पडा़, किसी ने थाने पर सूचना दी थानाध्यक्ष तुरन्त अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया उन्होने तुरन्त मूर्ति के चश्मे का मरम्मत कराया लोगों ने मांग किया की मूर्ति के चारो ओर पूर्णरुप से लोहे की बाउन्ड्री की जाय बताते चले की इसके पहले आंशिक बाउन्ड्री थी, थानाध्यक्ष ने लोगों को सान्त्वना दी की की उनकी यह मांगे जरूर पूरी की जाएंगी, थानाध्यक्ष तबतक चौराहे पर बैठे रहे जब तक मामला पूरी तरह सामान्य नहीं हो गया।
इस मामले में “केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन” के जिला महासचिव दिनेश चन्द्रा जी भी थानाध्यक्ष से बात किये व लोगों के साथ थाने पर जाकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराये इस बीच जिलाध्यक्ष आजमगढ और जिलामहासचिव फोन से आपसी सम्पर्क बनाए रखे।