फूलपुर एसडीयम,सीओ और कोतवाल ने आतिशबाजी की दुकानों का किया निरिक्षण फूलपुर कोतवाली क्षेत्र रामलीला मैदान में शासन के दिशा निर्देश पर लगी आतिशबाजी की दुकानों का एसडीएम बागीश शुक्ला सीओ रविशंकर प्रसाद कोतवाल के.के गुप्ता ने मैदान में लगी सभी दुकानों का किया निरिक्षण उन्होने अातिशबाजी दुकानो का लाइसेंस चेक करते उन्होने ने सभी दुकानदार लोगों को दिशानिर्देश देते हुए कहा कि दुकान के आस पास पानी से भरे ड्रम बालू से भारी बोरी य बाल्टी रखे और एक दूसरे के आमने सामने दुकान न लगाने की सख्त हिदायत भी दी|