आज़मगढ़/निजामाबाद केवल पुलिस को दिखाने के लिए हेलमेट न पहने, हेलमेट आपकी अपनी सुरक्षा के लिए है -प्रो0 त्रिवेणी सिंह ,एसपी मां बुद्धा नेशनल महाविद्यालय व मां बुद्धा नेशनल पॉलिटेक्निक कॉलेज निजामाबाद के छात्र,क्षात्राओं ने निकाली यातायात जागरूकता रैली बुधवार को मां बुद्धा नेशनल महाविद्यालय व मां बुद्धा नेशनल पॉलिटेक्निक कॉलेज निजामाबाद के छात्र-क्षात्राओं ने यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की । रैली का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया । जागरूकता रैली कस्बे के बद्री चौक, फरहाबाद चौराहा, सब्जी मंडी तिराहा, घूरीपुर मोड़ होते हुए रैली नेशनल इण्टर कॉलेज निजामाबाद पर जाकर समाप्त हो गई । इस अवसर पुलिस अधीक्षक प्रो त्रिवेणी सिंह ने कहाकि इस रैली का उद्देश्य लोगों क्रो यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके । उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस, हेलमेट के दो पहिया बाहन न चलाएं । हेलमेट आपकी अपनी सुरक्षा के लिए है । पुलिस को दिखाने के लिए हेलमेट न पहने । पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है । यदि आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते तो यह आप्रके लिए ही खतरनाक है । आज के समय में नौजवान सड़क हादसों में मौत के शिकार हो रहे हैं। इसमें वाहन चालक की लापरवाही ही मुख्य कारण रहती है । यदि हम जागरूक रहेंगे तो हादसों को कम किया जा सकता है । इस अवसर पर प्रबंधक अजय कुमार, समर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, डा0 सुमन, डा0 सुलभ सौरभ, डॉ. छाया राय, मुकेश राय, अबू सहमा, सुनीता, आदि लोग उप्रस्थित रहे । अंत में प्रबंधक अजय कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।