माहुल/फूलपुर/आजमगढ़/माहुल स्थानीय नगर के श्रीवास्तव महाविद्यालय में शानिवार तीन बजे दिन में नगर पंचायत के निर्वाचित व नामित सभासदों की एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें नगर पंचायत कार्यालय में सोमवार से तालाबंदी किये जाने का निर्णय लिया गया।स सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत माहुल में कुल 11 सभासद निर्वाचित है और तीन सभासदों को शासन ने नामित किया है।परंतु यहाँ के चेयरमैन बदरेआलम व अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य यह कहते है कि सभासदों का कोई अधिकार नही है यही नही इनका यह भी कहना है कि लगभग दो माह पूर्व हम लोगो ने नगर पंचायत में अब तक बिकास कार्यो व खरीद आदि में हुए खर्च की जानकारी चाही तो इन दोनों ने इसे देने से इनकार कर दिया।इस लिए हम लोगो ने तालाबंदी का निर्णय लिया है जो अनिश्चित काल तक चलेगा।इस अवसर पर नामित सभासद अजय श्रीवास्तव, दिलीप सिंह,व खोजमन यादव,प्रह्लाद,हाफिज हारून,भूखल राम,खालिद,ओमप्रकाश विन्द आदि लोग भी उपस्थित रहे।