शहीद रामाश्रय यादव की 27 वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई |

0
484

पल्थी/फुलपुर तहसील थाना क्षेत्र दीदारगंज के प्राथमिक विद्यालय पल्थी आजमगढ़ सोमवार को शहीद रामाश्रय यादव की 27 वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सांसद रमाकांत यादव व खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से शहीद रामाश्रय यादव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि राम पलट यादव एडवोकेट ने कहा कि फूलपुर तहसील के हडवां गांव में रामाश्रय यादव पुत्र राम केवल यादव ने सन 1959 में जन्म लेकर अपनी प्रतिभा काबिलियत के बलपर एल एल एम की परीक्षा पास कर 1982 में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हुए। तथा 5 वर्ष की सेवा पूरी करते हुए रामाश्रय यादव ने आईपीएस की परीक्षा पास कर 1987 में आतंकवाद उन्मूलन दस्ता में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नैनीताल के बाजपुर तहसील में तैनात किए गए। 23 सितंबर 1992 को आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई सुरंग के विस्फोट में राम आसरे यादव शहीद हो गए थे। जिनके स्मृति में समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमाकांत यादव व अध्यक्ष विश्वनाथ राजभर एवं संचालन डॉ राजेश रंजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अभिमन्यु यादव व राजेश कुमार यादव बी डी ओ ने किया। इस दौरान पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि रामाश्रय अपने कर्तव्य पालन के दौरान देश के लिए शहीद हुए थे, युवाओं को रामाश्रय से प्रेरणा लेनी चाहिए। आज भी रामाश्रय यादव का परिवार देश की सेवा में लगा हुआ है। इस अवसर पर राजेश कुमार यादव, दिनेश यादव, दिवाकर यादव, सत्यवान यादव एडवोकेट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेन्द्र यादव, श्रीकान्त यादव, प्रवीण यादव राम अधार यादव, डॉ वीरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।