सप्ताहिक बंदी बेअसर पूरी तरह खुली रही दुकानें,प्रशासन लापता

0
113

चन्दवक जौनपुर /कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी बंदी समाप्त कर जिलाधिकारी ने एक मात्र साप्ताहिक बंदी बुधवार को पुण्य रूप से लागू करने हेतु निदेशित किया लेकिन वो हवाई साबित हो गया चन्दवक बाजार में श्रम विभाग द्धारा पारित साप्ताहिक बंदी बुधवार को है लेकिन सवाधिक 95 /दुकानों के खुलने से बंदी बेअसर रही कुछ दुकानदारों ने अपनी दंबगई के बल अपना रूतबा जाड़कर अपनी दुकानों को खोलकर बेच रहा है तो कुछ दुकानें खुली तो सभी ने उनका देखा देखी दुकानें खोल कर सरकारी नियमों को खुला चैलेंज दे रहे हैं कुछ दुकानदारों ने अधिकारियों व पुलिस के भय से दुकानों को बंद रखा|

तहसील संवाददाता सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट