साइकिल और बाइक की टक्कर में व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल

0
39

 

जौनपुर

जिले के सरायख्वाजा थाना अन्तर्गत इटौरी बाजार में साइकिल और बाइक की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इटौरी बाजार में मेहरावा निवासी अजय यादव पुत्र लालजी यादव रिचार्ज कराने जा रहा था कि इटौरी में यूनियन बैंक के पास पहुच ही था कि बाइक (यू पी 62 ए एन 0585 सुपर स्पलेंडर) से भीषड टक्कर होने के कारण साइकिल सवार व्यक्ति गिर गया । जिससे मौके पर गंभीर चोट आयी ।लेकिन बाइक सवार मौके से निकल गए।
मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस बुला अस्पताल के लिए भेज दिया और कार्यवाही में जुट गई।

In