बदमाशों ने उनके घर पर गोली मारी गोली मारने के बाद फरार
जौनपुर/मड़ियाहूं:- थाना क्षेत्र के घमहापुर (चोरारी) गांव में डॉक्टर मोहम्मद सलीम को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनको लक्ष्य बनाकर गोली मार दी हैं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । परिजनों ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल जिला अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब 7:30 बजे कुछ अज्ञात बदमाश डॉक्टर के घर पर पहुंचे और दनादन गोलियां दागने लगे, जिसमें उन्हें 2 गोलियां लगी और वह जमीन पर गिर पड़े। गोली मारने के बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए । बता दे कि सूचना पर मड़ियाहूं कोतवाल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में लग गए। गोली मारने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि 7:30 बजे मोहम्मद सलीम अपने घर पर ही थे, जहां बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे औऱ उन्हें निशाना करके दनादन दो गोलियां दाग दी, गोलियां लगने से वह वहीं गिर पड़े। बदमाश गोली मारने के बाद फरार हो गए। बतादे कि मोहम्मद सलीम पेशे से डॉक्टर है। गोली कांड के बाद उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। एसपी ने बताया कि परिवार वाले कई घटना के पीछे कई मामले बता रहे है। जो भी तहरीर मिलेगी उसके हिसाब से एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही किया जायेगा।