टूटी सड़क एवं पुलिया से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना, सम्बंधित अधिकारी को तत्काल लेना चाहिए संज्ञान

0
103

आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के पवई ब्लाक के विकासखंड खैरीदीनपुर रोड एवं पुलिया से शाहगंज तक रोड टूटी हालत में पड़ी हुई है। रोड में कई बड़े गड्ढे हैं इस रोड पर सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है। यह इलाके की मेन रोड में से एक है इस वजह से हजारों लोगों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। खराब रोड के चलते कई बार लोग रोड में तेजी से गुजरते हुए गड्ढे नहीं देख पाते हैं और गिरकर चोटिल हो जाते हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो पहले से ही रोड़ जर्जर हालत में है ऊपर से इस रोड में कई जगह डार्क स्पॉट भी हैं। इस कारण लोगों को अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर यहां से गुजरना पड़ता है।बरसात में तो यहां स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है जब रोड में पानी भरा होने से लोग यह समझ नहीं पाते की कहा गड्ढे हैं और कहा सड़क और उसमें गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस रोड को ठीक करवाए। ताकि लोग किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार न हों एक ही, कब सुधरेगी स्थिति तीनों चौराहों पर सिर्फ गड्ढे और घंटों जाम लोगों के लिए मुसीबत है.

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In