थाना गंभीरपुर में होली पर्व पर की गई पीस कमेटी की बैठक

0
81

मोहम्मदपुर/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाने के परिसर में होली त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने धर्म गुरु एवं संभ्रांत नागरिकों की शांति पीस कमेटी की बैठक बुलाई। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक एवं धर्मगुरु मौजूद रहे।थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रकाश मौर्य ने कहा कि होली पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए सभी लोग आपसी भाईचारा के बीच त्यौहार मनाएं।उन्होंने ग्राम प्रधानों को बताया कि गांव को ग्रामीणों को समझा दिया जाए कि अगर कोई रंग से परहेज करता है तो उसके ऊपर रंग डाल कर त्यौहार को खराब न करें। यह त्यौहार भाईचारा के है। अगर किसी को कोई परेशानी है, तो शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं। जिससे उसकी समस्या का समाधान किया जा सके। पुलिस ने यह भी कहा कि होलिका दहन के दिन युवा टोली शांतिपूर्ण ढंग से होलिका दहन का कार्य करे। गांव के ग्राम प्रधान सहयोग करे। जिससे किसी की भी होली बदरंग ना हो।
कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे व सद्भाव का प्रतीक है। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके, इसके लिए गांव में सामंजस्य बनाकर मिलजुल कर त्योहार मनाएं। अशांति फैला कर उपद्रव करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपट कर कार्रवाई करेगा। होलिका दहन स्थल तक जाने के रास्ते में होने वाले विवाद के बारे में जानकारी ली। इसके लिए बीट के सिपाहियों को मौके पर जाकर समय रहते ऐसे मामले के निस्तारण कराने लिए निर्देशित किया। त्योहार में उपद्रव मचाने वालों को चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई करने को कहाइस अवसर पर जुल्म धारी यादव, जिया लाल यादव विजय सरोज,जितेंद्र सरोज, मोहम्मद रफीक उर्फ गुड्डू प्रधान,अरविंद यादव उर्फ पिंटू,गंभीरपुर चौकी इंचार्ज शिव सागर यादव, उपनिरीक्षक राज नारायण चौधरी,ज्ञान यादव, वरिष्ठ पत्रकार मास्टर मुहम्मद अंसार,इंद्रपाल यादव, पत्रकार अशोक विश्वकर्मा, पत्रकार रामअवतार स्नेहीं,पत्रकार अभिषेक उपाध्याय,पत्रकार राहुल पांडे,पत्रकार आफताब आलम,पत्रकार राजेंद्र प्रसाद,पत्रकार नवरंगी प्रजापति,पत्रकार पिंटू पंडित सहित आदि लोग उपस्थित

In