कृषि कानून आने से किसान बन्धन मुक्त हुआ- केशरी नन्दन त्रिपाठी भाजपा नेता

0
145

अम्बेडकर नगर 16 अक्टूबर 2021

तहसील क्षेत्र जलालपुर के नोनहर ग्राम सभा मे किसान चौपाल का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता केशरी नंदन त्रिपाठी रहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली किसानों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भरपूर मिल रहा है। मृदा परीक्षण की सुव्यवस्था है सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समझें और उसका लाभ लें । कृषि कानून आने से किसान बन्धन मुक्ति हो गया। वहीं पर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता रामप्रकाश यादव ने पूर्ववर्ती सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मौजूदा सरकार का बखान करते हुए समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए बहुत ही अच्छी अच्छी योजनाएं लेकर आई हैं उसका लाभ किसानों को मिल रहा है चाहे किसान सम्मान निधि हो चाहे फसल बीमा योजना हो इन सब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है इसके साथ साथ आयुष्मान कार्ड के तहत लोगों को लाभ दवा करने के लिए मिल रहा है। आप लोग किसी सरकार या दूसरी लोगों के बहकावे में ना आएं मौजूदा सरकार किसानों के लिए बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। आप अपनी फसल को कहीं भी बेच सकते हैं जहां आपको अच्छा दाम मिले वही आप बेच सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष राजाराम मौर्य, मण्डल उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी, अभिषेक शुक्ला, महामंत्री कृष्ण चौहान , मण्डल मंत्री सूरज शर्मा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

In